पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

वैश्विक स्तर पर साप्तहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.89 प्रतिशत उतरकर 77.80 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।

महानगर……………….पेट्रोल…………..डीजल ( रुपये प्रति लीटर)

दिल्ली ……………….94.72………………87.62

मुंबई …………………104.21…………….92.15

चेन्नई………………….100.75…………….92.34

कोलकाता…………..103.94…………….90.76

Next Post

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

Thu Jun 13 , 2024
टरूबा, 13 जून (वार्ता) न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेले गये टी-20 विश्वकप के 26वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:- वेस्टइंडीज बल्लेबाजी… बल्लेबाज………………………………………………….रन ब्रैंडन किंग कैच कॉन्वे बोल्ड नीशम……………………09 जॉनसन चार्ल्स बोल्ड बोल्ट……………………………..00 निकोलस पूरन कैच कॉन्वे बोल्ड साउदी……………….17 रॉस्टन चेज कैच रविंद्र बोल्ड फर्ग्युसन…………………00 रोवमन […]

You May Like