युवक ने पुल से लगाई मौत की छलांग

एक्सीडेंट के बाद डिप्रेशन में चल रहा था मृतक
 जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत  गौतम मढिय़ा निवासी 25 वर्षीय युवक ने तिलवारा पुल से मौत की छलांग लगा दी। रविवार सुबह उसका शव उतराता मिला।  प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि वर्ष 2022 में मृतक का  एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। आशंका जाहिर की जा रही है कि डिप्रेशन में उसने खुदकुशी की है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक सुरेश कुमार कार्तिक 59 वर्ष निवासी गौतमगंज गढ़ा ने सूचना दी कि वह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नौकरी करता है उसका छोटा बेटा सुयश कार्तिक 11 मई को शाम लगभग 7 बजे घर से 10 मिनिट में वापस आने की कहकर निकला था जो वापस नहीं आया   नर्मदा नदी तिलवारा घाट में बेटे का शव उतराता मिला जिसकी नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी है। उसके लडक़े का वर्ष 2022 में एक्सीडेण्ट हो गया जिससे सुयश की दिमागी हालत थोड़ी कमजोर हो गयी थी इसी कारण डिप्रेशन में आकर तिलवारा नये पुल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

विधानसभा क्षेत्रवार सुबह 7 - 1 तक मतदान का प्रतिशत

Mon May 13 , 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र रतलाम जिला झाबुआ विधानसभा क्षेत्रवार सुबह 7 – 1 तक मतदान का प्रतिशत। विधानसभा झाबुआ 48.33 विधानसभा थांदला 53.39 विधानसभा पेटलावद 52.76 जिले का कुल औसत मतदान प्रतिशत 51.35 है। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like