कोलकाता 29 अप्रैल (वार्ता) कुलदीप यादव नाबाद (34) और कप्तान ऋषभ पंत (27) रनों की पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां ईडन गार्डंस में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (13) का विकेट गवां दिया। उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया। अगले ही ओवर में जेक फ्रेजर-मक्गर् भी (12) पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद तो कोलकाता के गेंदबाजों के आगे दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिकता नजर नहीं आया और एक के बाद एक लगातार विकेट गिरने लगे। अभिषेक पोरेल (18), शे होप (6), अक्षर पटेल (15), ट्रिस्टन स्टब्स (4), कुमार कुशाग्र (1) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। कुलदीप यादव और रसिख सलाम ने नौवें विकेट के लिय 29 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रसिख सलाम आठ रन बनाकर आउट हुये। लिज़ाड विलियम्स (1) रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कुलदीप यादव ने 26 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए सर्वाधिक नाबाद 34 रनों की पारी खेली। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिये। वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, और सुनील नारायण ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।