गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश
बागसेवनिया- मिसरोद में एक साथ की थी घटना
भोपाल, 24 नवंबर. बागसेवनिया और मिसरोद स्थित सूने मकानों पर एक साथ धावा बोलने वाले चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक साथ दो मकानों पर दिनदहाड़े धावा बोलकर हजारों का सामान चोरी कर लिया था. एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए थे, जिसके बाद उनके दिल्ली में होने का पता चला था. इस गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार आर्यन मालवीय (22) अपनी मां और बहन के साथ संत आसाराम नगर में रहता है और पढ़ाई करता है. बीती 21 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे वह घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ मार्केट चला गया था. रात करीब नौ बजे सभी लोग वापस लौटे तो ताला टूटा मिला और अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. इसी प्रकार स्नेह नगर मिसरोद में रहने वाले जिम जान मैथ्यू (37) एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं. बीती 21 सितंबर को अपने घर पर ताला लगाकर परिवार समेत मामाजी के घर चले गए थे. शाम करीब चार बजे वापस लौटे तो ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा था. बदमाशों ने गोदरेज की अलमारी में रखे नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया था. जिम ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए तो दोपहर के समय दो बदमाश वारदात करते हुए नजर आए थे. पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. दिल्ली से पकड़ाया गिरोह का सरगना दिनदहाड़े हुई वारदातों को बाद आरोपियों की तलाश में दोनों थानों की एक विशेष टीम बनाई गई थी. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि बदमास दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं. उसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी गई. टीम ने कई इलाकों में छानबीन की और उसके बाद गिरोह के सरगना गुरफरान अहमद उर्फ गुरफान (47) निवासी राशिद मार्केट एक्सटेंशन थाना जगतपुरी जिला शाहदरा, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी के पास से नकदी पांच हजार रुपये और चोरी के पैसों से खरीदा गया एक सबमर्शिबल पंप जब्त किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी कार से दिल्ली से भोपाल आते थे और होटल में ठहर जाते थे. वह रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते और वापस दिल्ली लौट जाते थे. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.