सिंगापुर में फोनपे के जरिये होगा यूपीआई भुगतान

नयी दिल्ली (वार्ता) सिंगापुर टूरिज्‍म बोर्ड और फोनपे ने दो साल के लिए एक समझौता किया है जिसके तहत अब फोनपे के उपयोगकर्ता सिंगापुर में यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।

कंपनी ने आज यहां बताया कि सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड की मुख्य कार्यकारी मेलिसा ओउ और फोनपे के लिए अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश पई ने इस संबंध में करार पर हस्ताक्षर किये हैं।

यह सहयोग भारत और सिंगापुर के बीच मौजूदा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लिंकेज पर आधारित है जो ग्राहकों को अपने मौजूदा भारतीय बैंक खातों से सीधे दोनों देशों के बीच सीमा पार लेनदेन करने की सुविधा देता है।

इस साझेदारी के तहत सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड और फोनपे प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रोमोट करने और वहां यूपीआई के जरिए सुचारू पेमेंट सुविधा देने के लिए भारत और सिंगापुर में मार्केटिंग के लिए मिलकर निवेश करेंगे।

यह साझेदारी किसी डेस्टिनेशन और यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म के बीच अपनी तरह का पहला प्रयास है।
ये सिंगापुर के शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए है।

इस करार के जरिए सिंगापुर जाने वाले यात्री अपने फोनपे ऐप का वहां भी इस्तेमाल कर सकेंगे और यात्रा के दौरान यूपीआई पेमेंट जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

सुश्री ओउ ने कहा, “ हम भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी फोनपे के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।
यह साझेदारी परिष्कृत, तकनीक-प्रेमी ग्राहकों के लिए सिंगापुर दौरे के अनुभव को बेहतर बनाने के हमारे समर्पण का एक उदाहरण है।

हमारा उद्देश्य सिंगापुर की असाधारण सेवाओं को डिजिटल क्षेत्र के साथ एकीकृत करते हुए, लोकप्रिय स्थलों की यात्रा, खुदरा खरीदारी से लेकर भोजन और नाइटलाइफ़ तक उपभोक्ताओं के पेमेंट के विभिन्न प्रकारों में अधिक अनुशासन लाना है।
यह पहल ट्रैवल इंडस्ट्री में नवाचार और ग्राहकों की सुविधा पर फोकस करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

श्री पई ने कहा “सिंगापुर अपनी अनूठी पेशकशों के साथ एक डायनैमिक डेस्टिनेशन है जिसे भारतीय यात्रियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।

इस साझेदारी से फोनपे यूजर्स के लिए लेनदेन में आसानी होगी।
ये अब वहां का दौरा करते समय क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे अपने मौजूदा बैंक खाते से पेमेंट कर सकते हैं।

Next Post

दीपक मेहरोत्रा आकाश एज्‍युकेशनल सर्विसेज के एमडी एवं सीईओ नियुक्‍त

Tue Apr 9 , 2024
नयी दिल्ली (वार्ता) आकाश एज्‍युकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने श्री दीपक मेहरोत्रा को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्‍त किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फैसला एईएसएल के लिये एक ऐसे महत्‍वपूर्ण समय में लिया गया है, जब कंपनी ने लगातार […]

You May Like