एसजीपीसी ने करतारपुर साहिब के निरादर पर कड़ा विरोध कराया दर्ज


नयी दिल्ली, 20 नवंबर (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में निरादर की घटना के खिलाफ पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष कड़ा विरोध जताया है और इस मामले को तुरंत पाकिस्तानी सरकार के समक्ष उठाने के लिए कहा है ताकि इस घिनौने अपराध के लिए दोषियों को सज़ा दी जा सके तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

पाकिस्तान उच्चायोग में प्रभारी अजीज खान को लिखे एक पत्र में, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने शनिवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब परिसर में हुई पार्टी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज किया है।

सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में निरादर की घटना का शर्मनाक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें शराब और मांस परोसा जा रहा है तथा पृष्ठभूमि में तेज संगीत बज रहा है।

उन्होंने कहा कि इस घटना से दुनिया भर में सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं जिसके कारण सिख समुदाय में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में इस प्रकार की घटना पहले भी हुई हैं।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है ।उन्होंने कहा कि ईशनिंदा की इन घटनाओं के लिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का मौजूदा प्रबंधन जिम्मेदार है, जो एक गैर-सिख के हाथ में है, जिसे गुरु मर्यादा का कोई ज्ञान नहीं है।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंधन तुरंत पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया जाए ताकि सिख मर्यादा के अनुसार गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को बनाए रखा जा सके।


नव-भारत न्यूज.

Next Post

शिवराज ने बुलाई खाद्य वितरण समीक्षा की बैठक

Tue Nov 21 , 2023
भोपाल, 21 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खाद्य वितरण समीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ये बैठक दोपहर 1 बजे स्थानीय मंत्रालय वल्लभ भवन में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश में खाद्य वितरण संबंधित जानकारी लेंगे। इसमें कृषि एवं सहकारिता विभाग […]

You May Like