मतदान दल कर्मियों को नहीं मिला अब तक मानदेय


सिंगरौली : विधान सभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मियों को अभी तक मानदेय नहीं वितरित किया गया है। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला प्रशासन को मानदेय की राशि दे दी गयी है। हालांकि पुलिस कर्मियों को केवल भोजन भुगतान 300-300 रूपये किया गया है। गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के मतदान एवं मतगणना के कार्य के लिये नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों को पारिश्रमिक तौर पर मानदेय, स्वल्पाहार एवं अन्य भत्ते आदि हेतु नवीन दरे निर्धारित की गयी है।

साथ ही यह भी निर्देश था कि टीए /डीए 100 प्रतिशत में से 80 प्रतिशत की राशि का भुगतान चुनान के 24 घण्टे के अन्दर एडवांस के रूप में दिये जाने के निर्देश थे। शेष 20 प्रतिशत की रकम चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के 30 दिन के अन्दर भुगतान किये जाने का निर्देश है। मतदान दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी भत्ते के अधिकारी है। सूत्र बता रहे हैं कि चुनाव कार्य में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है। इसके पीठासीन अधिकारियों को 1400 एवं 1200 रूपये अन्य मतदान कर्मचारियों को मानदेय दिये जाने के प्रावधान थे।

हालांकि पुलिस के द्वारा पुलिस कर्मियों को भोजन के 300-300 रूपये भुगतान कर दिया गया है। जिले में करीब पांच हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। इसमें पुलिस जवान अलग से है। चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान दल को अब तक पारिश्रमिक भुगतान व टी ए डीए क्यों नहीं दिया गया। इसका ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। पीआरओ शाखा का कहना है कि एक पखवाड़े के अन्दर भुगतान हो जायेगा। भुगतान संबंधी प्रक्रिया प्रगति पर है।


नव भारत न्यूज

Next Post

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर की शुरुआत से पूर्व

Tue Nov 21 , 2023
1 जनवरी से आरएसएस घर-घर देगा दस्तक नीमच: विधानसभा चुनाव के नतीजे व नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी की आरएसएस समग्र हिंदू समाज के घर – घर जाकर दस्तक देगा। इसकी वजह अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर की शुरुआत होना है। मंदिर की […]

You May Like