कुक्षी:नगर के जोशी गली में अलसुबह एक मकान में आग लगने घर मे रखे 270 हजार नगदी,25 ग्राम सोना व लाखों रुपये का घर का सामान कूलर के पाट्र्स आदि जलकर राख हो गये।आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और मोहल्ले वालों की मदद से बड़ी से काबू पाया जा सका।यह जानकारी देते हुए मकान मालिक भाजपा नेता राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब मकान से धुंआ निकलने की जानकारी पड़ोसियों के द्वारा मिली तत्काल मुहल्ले के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आगजनी में तकरीबन 35 लाख के नुकसान हुआ है।अज्ञात कारणों से लगी आग से घर के समान के साथ कूलर इत्यादि समान भी सबकुछ जलकर राख हो गया।मकान लकड़ी होने के कारण फैली आग से तीन मंजिला मकान पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया।घटना की खबर लगते ही पटवारी ने मौके पर पहुचकर जानकारी ली। आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना की खबर लगते ही समाजजनों के साथ बड़ी संख्या में भाजपाई पहुँच गये थे।