सूने घर से डेढ़ लाख कैश एवं दस लाख के जेवरात पार


कचनी गांव में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर बोला धावा

सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र के कचनी गांव के जागबली पुरी का पूरा परिवार छठ पूजा मनाने गांव गया था। आज सुबह जब घर लौटे तक कमरों का ताला टूटा देख हैरान हो गये और अन्दर जाकर देखा तो डेढ़ लाख कैश एवं दस लाख रूपये के अधिक कीमत के जेवरात को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया था। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। मौके पर टी आई के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह भी पहुंचे। वहीं उक्त घटना की पुष्टि कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी ने की है।जानकारी के अनुसार बैढऩ कोतवाली के शगुन गार्डेन के बगल में कचनी के एक सूने मकान से चोरो ने बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद सहित लगभग 10 लाख से ऊपर की कीमत के जेवरात पार कर दिए। वारदात के समय मकान सूना था और परिवार के लोग छठ पूजा मनाने अपने गांव गए हुए थे।

सोमवार को जब परिवार के लोग वापस आए तो उन्हें वारदात का पता लगा। पीडि़त जागबली पुरी ने बताया कि वे छठ पूजा में शामिल होने के लिए सपरिवार अपने गांव गए हुए थे। मकान सूना था। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को सुबह जब वे गांव से लौटकर आए तो मकान के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था। वारदात में चोर करीब 1 लाख 50 हजार रुपए नकद व जेवरात सहित कपड़े अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना दी। फरियादी जागबली पुरी ने बताया कि वह 18 नवंबर को छठ पूजा मनाने अपने गांव रजमिलान गये हुए थे 20 नवंबर को सुबह जब वह गांव से वापस लौटे तो देखा कि मकान के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

आनन- फानन में जब वह घर के अन्दर घुसे तो देखा की सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। आलमीरा लाकर और सूटकेस के ताले टूटे हुए पड़े हैं। पूरी के अनुसार आलमीरा में रखें 1 लाख 50 हजार रूपए नगद सहित सोने का चैन, ब्रेसलेट अंगूठी सहित अन्य जेवरात पार कर दिये। जिसमें सोने चांदी के सभी जेवरात शामिल है। इधर उक्त घटना की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक प्रत्याशी रामनिवास शाह ने मौके पर पहुंच पीडि़त को सांत्वना देते हुए कहा कि उनका टीआई से बात हो चुकी है इस तरह के दुस्साहसिक व्यक्ति वह चाहें जो भी होगा जल्द ही सलाखों के पिछे होंगा। उधर घटना की जांच करने बैढऩ कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी ने जागवली पुरी के घर पहुंचे और पीडि़़त परिवारों से घटना की पूरी जानकारी हासिल की।


नव भारत न्यूज

Next Post

घर मे लगी आग से नगदी,सोना और सामान के साथ तीन मंजिला मकान जलकर खाक

Tue Nov 21 , 2023
कुक्षी:नगर के जोशी गली में अलसुबह एक मकान में आग लगने घर मे रखे 270 हजार नगदी,25 ग्राम सोना व लाखों रुपये का घर का सामान कूलर के पाट्र्स आदि जलकर राख हो गये।आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और मोहल्ले वालों की मदद से बड़ी से काबू […]

You May Like