850 वाहनों पर चालानी कार्यवाही


मंडे रहा हेलमेट डे, कई प्वाइंट पर हुई हेलमेट चेकिंग
जबलपुर: जिले में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओ में घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को पुलिस चौराहों- तिराहों सहित कई थाना क्षेत्रों पर चेकिंग लगाकर बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों को रोककर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा उन्हें समझाइश देकर हेलमेट लगाने को जागरूक करके उसके महत्व के भी बताया। दूसरे मंडे को जिले में 850 दुपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 2 लाख 55 हजार रूपए का समन शुल्क वसूला गया।
7 पुलिस जवानों के भी कटे चालान
अभियान में आम नागरिको के साथ-साथ सभी विभागों के शासकीय कर्मचारी जो हेलमेट धारण नही किये पाए गये थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ-साथ ऐसे 7 पुलिस कर्मचारी जो हेलमेट धारण नही किये थेे,उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई।
संडे हो या मंडे रोज पहने हेलमेट
उल्लेखनीय है कि जिले में सडक़ दुर्घटनाओं एवं सडक़ दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और घायलों की संख्या को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के ऊपर प्रत्येक मंडे हैलमेट डे के उद्देश्य से सख़्त कार्यवाही की जा रही हैं। इस अभियान के अंतर्गत दूसरे सोमवार को जीरो टोलरेंस के रूप में विशेष हेलमेट अभियान चलाया गया। जिसमें प्रत्येक थानों और यातायात थानों के अंतर्गत हेलमेट के बिना वाहन चलाने वालों के ऊपर ठोस चालानी कार्यवाही भी की गई।


नव भारत न्यूज

Next Post

उगते सूर्य को अध्र्य देकर छठ महापर्व का हुआ समापन

Tue Nov 21 , 2023
ऊर्जाधानी में चार दिनों तक चले सूर्य उपासना का महापर्व छठ में लोगों की दिखी भारी आस्था, छठ घाटों पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था सिंगरौली : सोमवार को सूर्यउपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया। आज सुबह को उगते सूर्य को अध्र्य देकर व्रतियों […]

You May Like