युवक की चाकू से गोदकर हत्या


ग्राम कसही में वारदात, पांचों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत ग्राम कसही में युवक की चाकू से गोदकर डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डे एवं चाकू जप्त कर लिया गया है। पकड़े गए चार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया जबकि एक आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि समीर श्रीपाल 18 वर्ष निवासी ग्राम कसही ने रिपोर्ट दर्ज कि वह कसही कालोनी सरकारी स्कूल के पास चाय की दुकान लगाता है।

बीती रात 9-40 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था कसही कालोनी चौराहा मोड़ जागेश्वार श्रीपाल के घर के पास पहुंचा देखा कि गांव का अभिषेक गोंड़, पूजा गोंड़ एवं कौशल्या बाई रजक एवं 16 वर्षिय किशोर हाथ में डंडे लिये एक राय होकर उसके बड़े पिता के लडक़े सौरभ श्रीपाल   23 वर्ष के साथ मारपीट कर रहे थे। आवाज सुनकर गांव का जित्तू भूमिया भी हाथ में चाकू लेकर दौड़ते हुये आया और मला कर दिया।

सौरभ को मोटर सायकल से शासकीय अस्पताल पनागर इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहॉ डाक्टर ने चैक कर सौरभ श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी अभिषेक ठाकुर पिता स्व. मुकेश ठाकुर 24 वर्ष, जित्तू उर्फ जितेन्द्र भूमिया पिता राजेश भूमिया 20 वर्ष, श्रीमति पूजा ठाकुर पति स्व. मुकेश ठाकुर 40 वर्ष , श्रीमति कौशल्या रजक पति तीरथ रजक  55 वर्ष एवं 16 वर्षिय अपचारी बालक  सभी निवासी ग्राम कसही को अभिरक्षा में लेते हये घटना में प्रयुक्त चाकू जित्तू उर्फ जितेन्द्र भूमिया तथा लकडी के डण्डे अन्य उपरोक्त आरोपियों की निशादेही पर जप्त कर लिया।


नव भारत न्यूज

Next Post

850 वाहनों पर चालानी कार्यवाही

Tue Nov 21 , 2023
मंडे रहा हेलमेट डे, कई प्वाइंट पर हुई हेलमेट चेकिंग जबलपुर: जिले में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओ में घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को पुलिस चौराहों- तिराहों सहित […]

You May Like