जबलपुर: तीसरे पुल से शिवाजी ग्राउंड मार्ग के ओर जाने वाली सडक़ अवैध पार्किंग का अड्डा बनती जा रही है यहां दो पहिया वाहनों की पार्किंग हो रही है। जिसके चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है और आम जानता को परेशानी उठाने पड़ती है। मुख्य मार्ग के बाजू में ग्राउंड स्थित होने के कारण आमजन मुख्य सडक़ पर ही अपने वाहन खड़े कर चले जाते है।
इस के साथ ही ग्राउंड में आए दिन होने वाले कार्यक्रमों के कारण यहां लोग अपने चार पहिया वाहन भी सडक़ पर खड़ा कर देते है। हैरानी की बात यह है कि चौराहे पर पुलिस चेकिंग प्वाइंट होने के बावजूद उस पर कोई करवाई नहीं होती है। जाम में एम्बुलेंस भी फंस जाती है जिसके चलते मरीज और उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।