पाकिस्तान की महिला ने पहली बार की मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में शिरकत


इस्लामाबाद (वार्ता) पाकिस्तान की एरिका रोबिन पहली ऐसी महिला बनी है जिसने मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता 2023 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 20 प्रतियोगियों की सूची में जगह भी बनायी।

अल अल्वाडोर में सान सल्वाडोर के जोस एडोल्फ पिनेडा में इस प्रतियोगता में हिस्सा लेकर एरिका पहली पाकिस्तानी महिला बनी जिसने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

सौंदर्य प्रतियोगिता के 72वें संस्करण के दौरान 24 वर्षीय एरिका शीर्ष 20 प्रतियोगियों की सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। सौंदर्य प्रतियोगिता में 80 से अधिक देशों ने भाग लिया।

पाकिस्तान की पहली प्रतियोगी ने स्विमसूट प्रतियोगिता के दौरान एक जोरदार बयान दिया। एरिका ने सैन साल्वाडोर में शनिवार को मिस यूनिवर्स स्टेज पर अपनी वॉक शुरू करते ही भीड़ को चौंका दिया।

गौरतलब है कि रॉबिन को इस साल सितंबर में ‘ मिस यूनिवर्स पाकिस्तान’ का ताज पहनाया गया था। लगभग 90 देशों के उम्मीदवारों के बीच गहन विवाद के बाद, मिस निकारागुआ 72वीं मिस यूनिवर्स के रूप में उभरीं।


नव भारत न्यूज

Next Post

टेक्सास की महिला को हत्या के मामले में 90 साल की सजा

Tue Nov 21 , 2023
ऑस्टिन (वार्ता) अमेरिका में टेक्सास प्रांत की एक महिला को पेशेवर साइकिल चालक की हत्या का दोषी पाए जाने पर 90 साल सजा सुनाई गई है। एनबीसी न्यूज ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी । रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 11 मई, 2022 को अन्ना मोरिया विल्सन […]

You May Like