टेक्सास की महिला को हत्या के मामले में 90 साल की सजा


ऑस्टिन (वार्ता) अमेरिका में टेक्सास प्रांत की एक महिला को पेशेवर साइकिल चालक की हत्या का दोषी पाए जाने पर 90 साल सजा सुनाई गई है।

एनबीसी न्यूज ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी ।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 11 मई, 2022 को अन्ना मोरिया विल्सन को उसकी प्रेमिका (35) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।नवंबर-2022 को मुकदमा शुरू हुआ और ठीक एक साल बाद महिला को 90 साल जेल की सजा सुनाई गयी।

केएक्सएएन के अनुसार, मृतक की प्रेमिका को हत्या के बाद हिरासत में लिया गया लेकिन उसने खुद को निर्दोष बताया और उसे छोड़ दिया गया।

बाद में गिरफ्तारी के डर से उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देश से भागने का फैसला किया लेकिन 29 जून को कोस्टा रिका में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले, पुलिस ने इस मामले की गहराई से छानबीन की।

इसमें पाया गया कि मृतक और उसकी प्रेमिका 2021 एक-दूसरे के संपर्क में थे और किसी कारणवश दोनों अलग हो गए। बाद में उन्होंने दोस्त बने रहने का फैसला किया लेकिन मृतक की प्रेमिका नाराज थी।

इसलिए उसने गुस्से में आकर अपने प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच के दौरान, मृतक की साइकिल उसकी प्रेमिका के घर पाए जाने के बाद प्रेमिका से पूछताछ की, जिसमें उसने यह सारा सच बता दिया।


नव भारत न्यूज

Next Post

पीटीआई के अली नवाज अवान आईपीपी में शामिल हुए

Tue Nov 21 , 2023
इस्लामाबाद, (वार्ता) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता अली नवाज अवान इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) में शामिल हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जियो न्यूज के अनुसार, टीवी टॉक शो में पीटीआई का जोरदार बचाव करने वाले श्री अवान ने […]

You May Like