गुड़ाचारी 2 में अदिवी सेष के साथ नज़र आएंगी बनीता संधू


मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री बनीता संधू अपनी आने वाली फिल्म गुड़ाचारी 2 में अदिवी सेष के साथ काम करती नजर आयेंगी।

गुड़ाचारी 2 (जी2) एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म है,जिसमें अदिवी सेष के साथ बनीता संधू की मुख्य भूमिका है।

बनीता संधू ने बताया, गुड़ाचारी 2 मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म है और मैं ऐसी अविश्वसनीय, दूरदर्शी टीम के साथ सहयोग करके बहुत उत्साहित हूं।

यह ऐसी भूमिका है जो मैंने पहले कभी नहीं की है और मैं दर्शकों द्वारा मुझे बिल्कुल नए अवतार में देखने का इंतजार का मुझे बेसब्री से इंतजार है।

इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए रचनात्मक आनंद होगा।

अदिवि सेष ने कहा,मैं बनीता का जी 2 की दुनिया में हार्दिक स्वागत करता हूं, और एक अद्भुत सहयोग की आशा करता हूं।

फिल्म गुड़चारी 2 का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।

यह फिल्म पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनायी जा रही है जबकि विनय कुमार सिरिगिनेडी द्वारा निर्देशित है।


नव भारत न्यूज

Next Post

द रेलवे मेन में जगमोहन का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था : सनी हिंदुजा

Tue Nov 21 , 2023
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सनी हिंदुजा का कहना है कि वेबसीरीज द रेलवे मेन में जगमोहन का किरदार निभाना उनके लिये भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था। सनी हिंदुजा को एस्पिरेंट्स सीज़न 1 और सीज़न 2 के साथ-साथ स्पिन-ऑफ शो संदीप भैया में संदीप भैया के किरदार के लिए खास पहचान […]

You May Like