‘बन टिक्की’ से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी जीनत अमान


मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री जीनत अमान फिल्म ‘बन टिक्की’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है।

जीनत अमान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं।

जीनत अमान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘बन टिक्की’ के साथ फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं।
इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और अभय देयोल मुख्य भूमिका में होंगे।

मनीष मल्होत्रा ने बताया, ‘द ग्रेट शबाना आजमी और जीनत अमान दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।
उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक।

वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में हैं, जो हम सभी को पसंद हैं।

यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि जीनत अमान और शबाना जी दशकों के बाद हमारे दूसरी प्रोडक्शन फिल्म बन टिक्की के लिए एक साथ आ रही हैं।

यह एक संवेदनशील फिल्म है, जिसे फराज आरिफ अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। दोनों के साथ फिल्म में अभय देओल नजर आएंगे।

शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

‘बन टिक्की’ का निर्माण मनीष मल्होत्रा के बैनर, स्टेज 5 प्रोडक्शंस के तहत ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मरिजके देसूजा द्वारा किया जा रहा है।


नव भारत न्यूज

Next Post

खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का गाना 'लईका एगो सावरका' रिलीज

Tue Nov 21 , 2023
मुंबई, (वार्ता) गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना ‘लईका एगो सावरका’ रिलीज हो गया है। ‘लईका एगो सावरका’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। गाने की वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर […]

You May Like