भाजपा लोगों की पार्टी, लेकिन कांग्रेस, बीआरएस पर परिवार का शासन: अमित शाह


कोरुटल/जांगोअन (तेलंगाना), (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस,भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और एमआईएम के परिवार-वर्चस्व वाले शासन के विपरीत भाजपा लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र पार्टी है।

श्री शाह ने बताया कि राज्य में वर्तमान में सत्ता में बीआरएस है जो एमआईएम प्रमुख ओवैसी के प्रभाव में है।

उन्होंने इन राजनीतिक संस्थाओं को 2जी, 3जी और 4जी पार्टियों के रूप में चित्रित किया, जिसमें कहा गया कि बीआरएस केसीआर और केटीआर के साथ दो पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करता है, एमआईएम दादा, पिता और पुत्र के साथ तीन पीढ़ियों तक फैला हुआ है, और कांग्रेस जवाहरलाल नेहरू से राहुल गांधी तक चार पीढ़ियों तक फैली हुई है।

श्री शाह ने तर्क दिया कि ये पार्टियां आम आदमी के मुकाबले अपने परिवारों को प्राथमिकता देती हैं।

कोरुटला और जनगांव में आयोजित सकल जनुला विजय संकल्प सभा की बैठकों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रेय देते हुए, निज़ाम के शासन से तेलंगाना की मुक्ति के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने आधिकारिक तौर पर मुक्ति दिवस नहीं मनाने, हर साल 17 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित करने और बैरनपल्ली में एक शहीद स्मारक का निर्माण करने का वादा करने के लिए बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की आलोचना की।


नव भारत न्यूज

Next Post

भाजपा राजस्थान सरकार की उपलब्धियों से बौखलाकर कर रही है दुष्प्रचार: श्रीनेत

Tue Nov 21 , 2023
जयपुर, (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा राजस्थान सरकार की उपलब्धियों से बौखलाई कर मजबूरन दुष्प्रचार कर रही है जबकि आज उन्हें अपने गिरेबा में झांक कर देखने […]

You May Like