सतना 20 नवम्बर /विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के लिये उपयोग की गई पोल्ड ईवीएम को जिला मुख्यालय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में कड़ी सुरक्षा के साथ चौबीसों घंटे की निगरानी में विधानसभावार बने स्ट्रांग रुम में रखा गया है।
सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने स्ट्रांग रुम स्थल पहुंचकर निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्ट्रांग रुम परिसर की सुरक्षा संभाल रहे जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रुम की निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो चुका है। सतना और मैहर जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो में मतदान पश्चात शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभावार ए और बी स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट के स्ट्रांग रूम का प्रतिदिन सुबह एवं शाम अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सतना और मैहर जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स को प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिये आदेशित किया है।
स्ट्रांग रूम की लॉगबुक, नियुक्त सुरक्षा का ड्यूटी रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है। इसकी प्रतिदिन की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराई जा रही है।