भिंड में एक केंद्र पर कल पुनर्मतदान


भिंड, 20 नवंबर (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र 9-अटेर के मतदान केन्द्र क्रमांक 71 किशूपुरा नं.3 पर कल दोबारा मतदान कराया जायेगा। मतदान केन्द्र क्रमांक 71 किशूपुरा नं.3 में 1,223 मतदाता कल मतदान करेंगे।

इसमें 567 पुरुष मतदाता और 536 महिला मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया था।।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान में आदर्श आचरण संहिता के सभी नियम लागू रहेंगे। प्रचार प्रसार 48 घंटे पहले से बंद कर दिया गया है। मतदान कराने के लिए नए मतदान दल का गठन किया जाएगा। साथ ही नए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किए गए हैं। पूर्व में हुए मतदान में लापरवाही पर पोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया गया है। मतदान केंद्र पर नई ईवीएम मशीन को मतदान के लिए रखा जायेगा। मतदान के दौरान मतदाताओं को वोट डालने के बाद बायें हाथ की माध्यमिक में स्याही लगाई जाएगी।

जिला दण्डधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीयता भंग होने के संभावित कारण की वजह से पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई है। स्थानीय स्तर पर जानकारी के लिए ढोंढी भी पिटवाई जा रही है।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया की मतदान के दिन एमसीसी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। मतदान के लिए आयोग द्वारा जारी 12 पहचान पत्रों में से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर लाना होगा तभी मतदान किया जा सकेगा। मतदान केंद्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतदान केंद्र पर मतदान की पूरी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। मतदान में 3 वैलेट यूनिट का प्रयोग होगा। इसके साथ ही नियमानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में भी ईव्हीएम मशीन रहेंगी।


नव-भारत न्यूज

Next Post

राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक पर आम जनता से मांगी राय

Mon Nov 20 , 2023
नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक, 2023 के प्रारुप पर आम जनता से राय मांगी है। मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि विधेयक के प्रारुप पर 14 दिसंबर तक अपनी राय, सुझाव या आपत्ति मंत्रालय काे भेजी जा सकती […]

You May Like