बरगवॉ थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरवा की घटना
गांव में फैली सनसनी
सिंगरौली :बरगवॉ थाना क्षेत्र के रमपुरवा में 15 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेमी युवक फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या किये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना स्थल पर मृतक के परिजन एवं पुलिस पहुंच गयी। आत्महत्या करने का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुये मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बरगवॉ थाना क्षेत्र के ग्राम पडऱी निवासी पवन कुमार कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 20 वर्ष एवं इसी गांव की आंचल उर्फ रानी पिता सुदामा लाल कोल उम्र 15 वर्ष ने रमपुरवा गांव के बबुल के पेड़ की डाली में लडकी अपने दुपट्टे को प्रेमी युवक का एक साथ गले में बांधकर लटक गये।
इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिलते ही रमपुरवा सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी। मौके पर मृतकों के परिजन एवं पुलिस भी घटना स्थल पहुंची। इस दौरान प्रथम दृष्टया में पुलिस को पता चला कि किशोरी एवं युवक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शायद परिजनों को इसकी भनक लग गयी। दोनों को डाट-फटकार लगायी गयी। इसी से आहत होकर बीती रात प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।