युवक गंभीर, निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
उज्जैन:माकडोन में मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को सरपंच ने खेत पर बुलाकर वीडियो बनाया तथा वीडियो बनाने के बाद चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
माकड़ोन टीआई भीम सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 नवंबर को धर्मेंद्र पिता गोपाल सिंह पवार जाति राजपूत निवासी खेड़ा चितावलिया अपने साथ महिला व ग्रामीणों को लेकर आया था तथा एक व्हाट्सएप ग्रुप में परिवार की महिलाओं के बारे में अश्लील बातें लिखी थी जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात पर 188 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान मैसेज महेश पिता रणछोड़ मालवीय निवासी खेड़ा चितावलिया के मोबाइल से प्रसारित होना पाया गया था जो की उक्त मामले में माकड़ोन पुलिस का मुलजिम है।
वहीं परिजनों व हमारे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि को खेड़ा चितावलिया के सरपंच मनीष शर्मा अपने यहां मजदूरी करने वाले महेश पिता रणछोड़ उम्र 30 वर्ष को खेत पर बुलाकर वीडियो बनाया तथा उसे वीडियो में उससे बुलवाया गया कि उक्त मैसेज मेरे द्वारा ही भेजा गया है। आप सभी लोग मुझे माफ कर देना। वीडियो बनाने के बाद सरपंच ने उक्त युवक को चाकू से प्राणघातक हमला किया तथा उसको मरा हुआ समझकर वहां से चला गया। युवक होश आने पर अपने घर पहुंचा तथा परिजनों व अपनी माताजी से फिर एक वीडियो बनवाया जिसमें उक्त युवक यह कहते हुए दिख रहा है की उक्त अश्लील मैसेज मनीष शर्मा द्वारा मेरे मोबाइल से भेजा गया था तथा आज मनीष शर्मा द्वारा एक वीडियो बनाया गया है.
जिसमें मुझे उक्त मैसेज के बारे में स्वीकारोक्ति करवाई गई है। वीडियो बनाने के बाद मनीष ने मुझे चाकू से मारा है अगर मैं मर जाऊं तो मेरी मौत का जिम्मेदार मनीष शर्मा रहेगा। मेरे द्वारा अश्लील मैसेज नहीं भेजा गया है। महेश का उक्त वीडियो हमारे पास सुरक्षित है। प्रकरण में टीआई का कहना है कि परिजन युवक को गंभीर हालत होने पर सीधे उज्जैन ले गये थे। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।