बयान दर्ज होना शुरू, खंगाले जा रहे फुटेज
जबलपुर: संवदेनशील पूर्व विधानसभा में वोटिंग के अंतिम चरण में हुए बवाल, पथराव, गोलीबारी व बमबाजी का प्रकरण निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आ चुका है। निर्वाचन आयोग ने प्रकरण संबंधी पूरी जानकारी पुलिस ने मांगी। जिसके बाद पुलिस ने निर्वाचन आयोग को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की पड़ताल तेज कर दी है। लोगों के बयान दर्ज करने के साथ ही घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।
बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या
पूर्व विधानसभा में मचे बवाल प्रकरण में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसके साथ ही दोनों ही पक्षों की एफआईआर की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जांच का दायरा आगे बढऩे के साथ ही इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है।
एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात
कांचघर से लेकर घमापुर तक मचे बवाल के बाद पुलिस क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखें हुए है। एहतियातन पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। पुलिस पार्टियों की पेट्रोलिंग भी क्षेत्र में बढ़ा दी गई है।
जिले के बाहर गई एक टीम
घमापुर थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एक टीम जिले से बाहर भी गई है। बयान लिए जा रहे है। जांच में आगेे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
क्या है मामला
विदित हो कि शुक्रवार की शाम पूर्व विधानसभा में जमकर बवाल मचा था। भाजपा-कांग्रेस के गुट आपस में टकरा गए थे। कांचघर से लेकर भानतलैया में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव,बमबाजी, फायरिंग की थी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के समर्थक फूटाताल निवासी शिवांश चौरसिया की रिपोर्ट पर अंचल सोनकर, उनके पुत्र विवेक सोनकर, राम सोनकर, उमेश सोनकर, चन्द्रकांत सोनकर, अनिल सोनकर, शशिकांत सोनकर, रिंकू सोनकर, सुमित ठाकुर, सूरज सोनकर के खिलाफ हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। जबकि भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर की रिपोर्ट पर जय घनघोरिया, कल्लन गुप्ता, शैन्कीभ उर्फ संदीप सोनकर, अमित भोजक, नरेन्द्र वर्मा पर हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण किया गया था।
इनका कहना है
दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज करने के बाद विस्तृत जांच की जा रही है। बयान लिए जा रहे है, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है। निर्वाचन आयोग ने मामले से संंबंधी जानकारी मांगी थी जिसे पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।
विवेक कुमार गौतम, रांझी सीएसपी