पीसीसी ने २४ घण्टे में ही फैसला बदला, जौहरे बने रहेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कंसाना की नियुक्ति स्थगित


ग्वालियर: अंततः कांग्रेस के बड़े नेताओं के दवाब एवं विभिन्न समाजों के समर्थन में एकजुट होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को ग्वालियर ग्रामीण जिला कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला २४ घण्टे में ही वापस लेना पड़ा। पीसीसी ऑफिस से संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने नया आदेश जारी किया जिसमें निर्देशित किया गया है कि प्रभूदयाल जौहरे ग्वालियर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। इसी पत्र में केदार सिंह कंसाना को ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए जाने के नियुक्ति आदेश को स्थगित करने की भी सूचना दी गई है। पत्र की प्रति केदार कंसाना को भी भेजी गई है।

इससे पूर्व नाटकीय घटनाक्रम हुआ। नगर के विभिन्न प्रमुख समाजों के पदाधिकारी दोपहर में पत्रकारों से चर्चा करने होटल लैंडमार्क एनएक्स में एकत्र हुए। इन सभी ने प्रभु दयाल जौहरे को कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जौहरे ने हालिया विधानसभा चुनाव में ग्वालियर देहात की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए जी जान लगा दी, ऐसे समर्पित एवं निष्ठावान नेता एवं ग्वालियर में हर वक्त कांग्रेस के साथ वफादारी से खड़े रहने वाले कार्यकर्ता के साथ यह सलूक अन्य कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करेगा।

ये पदाधिकारी जब पत्रकारों के साथ अपनी पीड़ा साझा कर रहे थे, तभी वहाँ अचानक जौहरे पहुंचे एवं कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है, उनके साथ भी न्याय हुआ है एवं पार्टी नेतृत्व ने उन्हें ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद का दायित्व संभालते रहने को कहा है। इसके बाद वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे।जौहरे यहाँ से सीधे जिला कांग्रेस दफ़्तर पहुंचे एवं वहाँ उपस्थित कांग्रेसजनों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। यहाँ जौहरे ने कहा कि तीन दिसम्बर को कमलनाथ के नेतृत्व मे कांग्रेस प्रदेशभर में प्रचंड बहुमत हासिल करने जा रही है और हम २०२४ का लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे।


नव भारत न्यूज

Next Post

निर्वाचन आयोग तक पहुंचा गोली-बम कांड प्रकरण

Mon Nov 20 , 2023
बयान दर्ज होना शुरू, खंगाले जा रहे फुटेज जबलपुर: संवदेनशील पूर्व विधानसभा में वोटिंग के अंतिम चरण में हुए  बवाल, पथराव, गोलीबारी व बमबाजी का प्रकरण निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आ चुका है। निर्वाचन आयोग ने प्रकरण संबंधी पूरी जानकारी पुलिस ने मांगी। जिसके बाद पुलिस ने निर्वाचन आयोग […]

You May Like