चुनावी रंजिश में तनाव के बाद क्यूआरएफ तैनात


ग्वालियर: चुनावी रंजिश में दो समाजों के बीच तनाव होने के बाद क्यूआरएफ तैनात करना पडी। रात में पुलिस ने सुलह भी करवा दी। पुलिस हालात पर नजर रखे है और हालात सामान्य न होने तक क्यूआरएफ तैनात रहेगी।चुनावी रंजिश को लेकर बिजौली के पारसेन में कुशवाह और गुर्जर समाज के बीच काफी तनातनी हो गई। दोनों समाज के लोगों ने एक-दूसरे का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय तक ले लिया था। इसकी वजह मतदान वाले दिन कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच पोलिंग सेंटर पर हुए विवाद माने जा रहे हैं। इन विवाद के बाद बिजौली थाने में चार एफआईआर दर्ज हुईं हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। डॉ. गोविंद सिंह के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और दिव्यांगों के मत पत्र गायब कर दिए गए? कांग्रेस प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। उन्होंने लहार विधानसभा में निर्वाचन कार्य में खामीं होना दर्शाई। नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी कर बताया कि लहार विधानसभा में बुजुर्ग, दिव्यांग और सरकारी कर्मचारियों के मत्र पत्र गायब कर दिए गए हैं। हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन अफसर का कहना है निर्वाचन आयोग के नियामानुसार मतों को सुरक्षित रखवाया गया है।


नव भारत न्यूज

Next Post

पीसीसी ने २४ घण्टे में ही फैसला बदला, जौहरे बने रहेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कंसाना की नियुक्ति स्थगित

Mon Nov 20 , 2023
ग्वालियर: अंततः कांग्रेस के बड़े नेताओं के दवाब एवं विभिन्न समाजों के समर्थन में एकजुट होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को ग्वालियर ग्रामीण जिला कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला २४ घण्टे में ही वापस लेना पड़ा। पीसीसी ऑफिस से संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने नया आदेश […]

You May Like