भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच, शहर में जगह- जगह लगी थी बड़ी स्क्रीन
जबलपुर: भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में शहर के विभिन्न गली- मोहल्लों,कॉलोनी और मुख्य सडक़ों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन के द्वारा लोगों ने मैच देखा गया। इसके अलावा पूरी गलियों में बड़े-बड़े भारत के झंडे भी लगे हुए थे। जिसमें लोगों ने मैच देखते वक्त प्रत्येक चौके और छक्कों पर पटाखे फोड़ जश्न भी मनाया। इसके साथ ही पहली इनिंग खत्म होने के बाद लोगों ने हनुमान चालीसा और भजनों के साथ भारत को वल्र्ड कप जीतने के लिए प्रार्थना भी की। लेकिन मैच की स्थिति को देखते हुऐ खेल प्रेमियोंं के चेहरे पर मायूसी दिखने लगी और भारत की हार के बाद लोगों में निराशा देखने को मिली।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के वल्र्ड कप को देखने के लिए प्रत्येक चौराहा पर लगी स्क्रीन के सामने लोगों की भीड़ जमा रही। राहगीर भी अपना वाहन रोक-रोककर मैच का लुफ्त उठा रहे थे । वहीं दूसरी तरफ स्क्रीन लगाने के साथ-साथ ढोल- नगाड़ों की व्यवस्था भी की गई थी। जिसमें जब भी कोई प्रतिक्रिया भारत के समक्ष बनती है, जैसे चौका लगना, छक्का लगना या विकेट लेने पर ढोल- नगाड़ा को बजाकर युवाओं और सभी लोगों ने डांस करके इसका जश्न मनाया। वहीं भारत की पहली इनिंग होने के बाद लोगों में काफी गहमागहमी का माहौल भी था। रात तक मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाते हुए देखा तो धीरे धीरे वह खुशी निराशा में परिवर्तित हो गई। दिन मेंं खुशी का माहौल रहा तो रात में खेल प्रेमियों की आंखे नम हो गई थी।