पुरूष आयोग बनाने के लिए किया प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर इंदौर संस्था ‘पौरुष’ का अनूठा प्रदर्शन



इंदौर. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर इंदौर की सामाजिक संस्था ‘पौरुष’ (पीपल ने प्रदर्शन किया. बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर संस्था सदस्यों द्वारा पोस्टर- बैनर्स के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संस्था के एक सदस्य को डमी श्वान बनाया गया था जिसमें पुरूष की हालत ऐसी होने की बात कही गई. संस्था द्वारा पुरूष आयोग बनाने एवं पुरुषों के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरु करने की मांग की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि 19 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस मनाया जाता है. संस्था पौरुष के द्वारा हर साल इस अवसर पर पुरुषों की अस्मिता, अस्तित्व एवम् पुरुषार्थ को सम्मानित किया जाता है. संस्था पौरुष के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने बताया कि भारतीय सामाजिक व्यवस्था में उतना महत्व और सम्मान पुरुषों को नहीं दिया जाता है जितना कि महिलाओं को. यहां यत्र नार्यस्तु पूज्ययन्ते, रमन्ते तत्र देवता की संस्कृति है. पुरुषों के द्वारा सारी जिन्दगी पूर्ण समर्पण के साथ परिवार के लिए किए गए त्याग, मेहनत, संरक्षण, परिश्रम को अत्यन्त हल्के में लिया जाता है, उन्हें यथोचित मान नहीं दिया जाता है. माज की इसी सोच के चलते देश में महिलाओं के लिए 65 कानून और डेढ़ दर्जन हेल्पलाइन, हेल्प सेंटर हैं किंतु पुरुषों के लिए एक भी कानून नहीं है, दुष्परिणाम स्वरूप प्रतिवर्ष एक लाख 58 हज़ार पुरूष महिला कानूनों के दुरुपयोग के कारण आत्महत्या कर रहें हैं. पुरूष पुलिस आतंकवाद, न्यायिक आतंकवाद, महिला आतंकवाद तथा कानूनी आतंकवाद से ग्रसित है. दहेज, 498-ए, घरेलु-हिंसा, भरण – पोषण, स्त्रीधन, छेड़छाड़, बलात्कार, अपहरण अप्राकृतिक यौनाचार, कार्यस्थल हैरेसमेंट आदि के झूठे मुकदमें धड़ल्ले से दर्ज़ किए जा रहे हैं.
समान न्याय की उड़ रही धज्जियां
दशोरा का कहना है कि संविधान प्रदत्त समान न्याय एवमं समान कानूनों द्वारा स्त्री-पुरुषों का समान संरक्षण की पुलिस थानों, सखी – सेंटरों, महिला थानों, महिला आयोगों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इन्हीं सब कारणों से संस्था पौरुष के द्वारा मेन्स डे पर पुरूष आयोग बनाने एवम् पुरुषों के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरु करने की मांग की जा रही है. इसके लिए बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर संस्था सदस्यों के द्वारा पोस्टर- बैनर्स के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया.


नव-भारत न्यूज.

Next Post

विजयवर्गीय और जीतू पटवारी जैसे नेता राजस्थान जाएंगे

Mon Nov 20 , 2023
चुनाव समाप्त होते ही सभी प्रत्याशी मतदान केंद्र के हिसाब से आकलन करने और फीडबैक लेने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद देने का दौर भी चल रहा है. अन्नकूट समारोह के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं को भोजन इत्यादि करवाए जा रहे हैं. इधर राजस्थान में चुनाव प्रचार […]

You May Like