कुछ की सांस अटकी तो कुछ जीत-हार के आकड़ो में उलझे


विंध्य की डायरी
डा0 रवि तिवारी 
जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में अपना जनादेश दे दिया है, बस अब इंतजार उस घड़ी का है जब जनता जनार्दन का जनादेश ईव्हीएम से बाहर निकले. मतदान के दूसरे दिन प्रत्याशी घरो से बाहर निकल कर क्षेत्र में मतदाताओं से मिलकर उनका आभार जताया तो कही कुछ प्रत्याशी घर में ही बैठ कर हार जीत का आकलन करते रहे. विंध्य में 30 सीटे है जहां अभी तक अधिकांश सीटे भाजपा के खाते में थी और इस बार कांग्रेस को भी उम्मीद ज्यादा है. मतदान के बाद जिस तरह के रूझान सामने आये है उसको लेकर कई नेताओं की सांस अटकी हुई है और चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी आकड़े लेकर हार-जीत में उलझे हुए है. सभी अपने-अपने तरीके से गुणा-गणित लगा रहे है.
हालाकि परिणाम जो भी होगा वह तो आने वाला वक्त बतायेगा. एक बात तो तय है विंध्य से इस बार अप्रत्याशित जनादेश ईव्हीएम से निकल कर आयेगा. ऐसा राजनीति के जानकार पंडित बता रहे है. साथ ही एक नया संदेश भी पूरे प्रदेश में विंध्य के रास्ते ही जायेगा. मतदान के बाद कई नेताजी ज्योतिषों के शरण में है. गृह नक्षत्र का जो फेर बदल हुआ है उसका कितना असर उनके चुनाव में पडऩे वाला है इसकी भी ज्योतिष गणित लगवा रहे है. हर बार ज्योतिष और राजनीति के पंडित अपने हिसाब से हिसाब किताब बैठाते है पर जब जनादेश बाहर आता है तो सब कुछ बदल जाता है. शुभ मुहूर्त और घड़ी देख कर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी जनता जनार्दन के बाद अब ज्योतिषयों के पास माथा टेक रहे है.
ईव्हीएम स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्याशियों का ड़ेरा
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने अपने मत का हवन कर चुके है. समूचे विंध्य में शांति पूर्वक मतदान हो चुका है और अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम में कैद होने के बाद ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के घेरे में रखा है. लेकिन कही कोई हेरा फेरी या गड़बड़ी न हो जाय, इसके डऱ से रीवा-सतना सहित कई जगह कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर ड़ेरा जमा लिया है. हालाकि पहली बार नही पूर्व के चुनाव में भी इसी तरह से कांग्रेस प्रत्याशियो ने स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे थे. सुरक्षा इतनी कड़ी है परिंदा पर नही मार सकता. फिर भी एक अनचाहा डऱ तो है ही, जिसके चलते कांग्रेसी ताक कर बैठे है.लाडली बहना के सहारे दम भर रहे भाजपाई 

समूचे विंध्य क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. कांग्रेस, भाजपा व बसपा के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है. भाजपाई लाड़ली बहना के सहारे अपनी जीत तय मान कर सोशल मीडिया प्लेट फार्म में बधाई दे रहे है. दरअसल जिस तरह से महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा है उससे यह माना जा रहा है कि लाड़ली बहनो ने कमाल कर दिया है. यही वजह है कि भाजपाई उत्साहित नजर आ रहे है. जबकि कई सीटो पर कांटे की टक्कर है, कुछ भी कहना मुश्किल है. रीवा जिले की सभी सीटो पर कांटे का मुकाबला है. 2018 वाली स्थिति इस बार नही रही, फिर भी अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. 3 दिसम्बर का इंतजार करना होगा.  रीवा-मऊगंज में महिलाओं ने पुरूषो से आगे निकल कर मतदान किया है. महिलाओ का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा है. यही वजह है कि भाजपाईयों को सकरात्मक परिणाम की उम्मीद है. छाया जादू 

अहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वल्र्ड कप मैच खेला गया. सुबह से लोगो को इंतजार था कि दोनो टीम कम मैदान में पहुंचती है. शहर में सन्नाटा जैसा दिखा, लोग टीवी के सामने बैठे नजर आये. कई जगह खेल प्रेमियों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का आनन्द उठाया. ग्रामीण अंचलो में भी वल्र्ड कप को लेकर युवा से लेकर सभी उत्साहित नजर आये. दुकानो में ग्राहक नही थे और सडक़े भी सूनी थी, सभी टीवी के सामने थे. वर्ष 2011 में भारत वल्र्ड कप विजेता बना था, खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला. दरअसल रविवार था जिसके कारण लोग बाहर नही निकले और घर में ही मैच देखते रहे.

नव भारत न्यूज

Next Post

पुरूष आयोग बनाने के लिए किया प्रदर्शन

Mon Nov 20 , 2023
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर इंदौर संस्था ‘पौरुष’ का अनूठा प्रदर्शन इंदौर:अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर इंदौर की सामाजिक संस्था ‘पौरुष’ (पीपल ने प्रदर्शन किया. बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर संस्था सदस्यों द्वारा पोस्टर- बैनर्स के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संस्था के एक सदस्य को डमी श्वान बनाया […]

You May Like