ओंकारेश्वर : कार्तिक मेला एवं 48 वीं नर्मदा लघुपरिक्रमा पंचकोशी यात्रा को लेकर नगर परिषद ओंकारेश्वर कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसडीएम बजरंग बहादुर एवं जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद कार्यालय में 20 नवंबर को 11.00 बजे रखी गई है । जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।लघु पंचकोशी यात्रा को लेकर पंडित विवेक मुरलीधर दुबे ने बताया कि 23 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर तक पंचकोशी यात्रा का आयोजन किया गया है।संपूर्ण तीर्थ यात्री कार्तिक शुक्ल पक्ष 22 नवंबर बुधवार रात्रि ओंकारेश्वर पहुंचेंगे 23 नवंबर प्रात: 6.00 बजे ममलेश्वर मंदिर से पूजन पश्चात पदयात्रा प्रारंभ होगी। 24 नवंबर को सनावद से बहुद के लिए रवाना होगी।
25 नवंबर कार्तिक शुक्ल शनिवार गोमतेश्वर के दर्शन कर नाव द्वारा नदी पार कर ग्राम सेमरला पहुंचेगी।26 नवंबर को नागेश्वर मंदिर से जयंती माता मंदिर होते हुए 27 नवंबर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा बुधवार को नर्मदा स्नान पशुपतिनाथ के दर्शन कर ओंकारेश्वर बांध से ओंकारेश्वर पहुंचेगी। यात्रा जननायक स्वर्गीय एनआर भावे, स्वर्गीय प्रेम नारायण परमार एवं रविंद्र चौबे, मुरलीधर दुबे,राज नारायण मारोठिया आदि के द्वारा प्रारंभ की गई थी।
तो निरंतर 48 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है । नर्मदा लघु पंचकोशी यात्रा को लेकर खंडवा, खरगोन प्रशासन द्वारा बैठकों का दौर जारी हो गया है । आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए जाएंगे।नगर परिषद सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने कहा एसडीम पुनासा की अध्यक्ष में रखी गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, पार्षद, नागरिक ,पत्रकार मौजूद होंगे। जिसमें ब्रह्मपुरी क्षेत्र में लगने वाले परंपरागत मेल को लेकर किस प्रकार आयोजन व व्यवस्था की जाए निर्णय लिए जाएंगे।