गाजा, (वार्ता) गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल में समय से पहले जन्मे 31 बच्चों को रविवार को निकाला गया।
फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने एक बयान में कहा कि पीआरसीएस कर्मचारियों ने बच्चों को गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा शहर के एक अस्पताल में पहुंचाया।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने एक बयान में कहा कि कई अन्य शिशुओं की दुखद मौत और अल-शिफा में सभी चिकित्सा सेवाओं के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने के बाद तेजी से बिगड़ती स्थिति में नवजात शिशुओं की मृत्यु का आसन्न खतरा था।