म्यांमार के यांगून में जहाज में आग लगने से दो की मौत


यांगून, (वार्ता) यांगून के इनसेन टाउनशिप में एक स्टील फैक्ट्री के पीछे खड़े एक जहाज में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

बचाव संगठन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यू थुरिन तुन ने शिन्हुआ को बताया कि सीमेंट ले जाने वाले डबल-डेक जहाज पर आग बुझने के बाद जहाज के तेल भंडारण टैंक के अंदर दो शव पाए गए।

उन्होंने कहा कि 15 बचाव संगठन बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर आए।

इनसेन टाउनशिप अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि जहाज में आग लगने से हताहतों की संख्या की अभी भी जांच चल रही है।

आग तेल भंडारण टैंक में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट के कारण लगी।


नव भारत न्यूज

Next Post

इंडोनेशिया: पूर्वी जावा में ट्रेन-मिनीबस की टक्कर में हुयी 11 लोगों की मौत

Mon Nov 20 , 2023
जकार्ता, (वार्ता) इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग रीजेंसी में रविवार शाम एक ट्रेन ने एक मिनीबस को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। प्रांतीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख मुहम्मद हरियादी ने कहा कि दुर्घटना तब हुई […]

You May Like