यांगून, (वार्ता) यांगून के इनसेन टाउनशिप में एक स्टील फैक्ट्री के पीछे खड़े एक जहाज में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
बचाव संगठन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
यू थुरिन तुन ने शिन्हुआ को बताया कि सीमेंट ले जाने वाले डबल-डेक जहाज पर आग बुझने के बाद जहाज के तेल भंडारण टैंक के अंदर दो शव पाए गए।
उन्होंने कहा कि 15 बचाव संगठन बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर आए।
इनसेन टाउनशिप अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि जहाज में आग लगने से हताहतों की संख्या की अभी भी जांच चल रही है।
आग तेल भंडारण टैंक में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट के कारण लगी।