मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत साइको थ्रिलर फिल्म में काम करती नजर आयेगी।
कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म का एलान कर दिया है।
कंगना ने चेन्नई में इस फिल्म शूटिंग भी शुरू कर दी है।
यह फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर जॉनर की होगी।
कंगना ने एक्स (ट्विटर) पर पूजा की तस्वीर शेयर की है।
फोटो में देखा जा सकता है कि फिल्म स्लेट में प्रोडक्शन नंबर 18 लिखा हुआ है।
साथ ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का नाम लिखा है।
इस फिल्म का निर्देशन विजय कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर आर. रविंद्रन हैं।
कंगना रनौत ने फिल्म के सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है।
अन्य डिटेल्स जल्द ही बताऊंगी।
फिलहाल इस बेहद असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए हमें आपके सपोर्ट और दुआओं की जरूरत है।