जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 70.89 प्रतिशत हुआ मतदान


धौंहनी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 73.64 प्रतिशत मतदान, सिहावल में सबसे कम 69.29 प्रतिशत मतदान

सीधी :जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में 70.89 प्रतिशत मतदान के आंकड़े आज शाम को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया गया। जारी आंकड़ों के अनुसार आदिवासी बाहुल्य धौंंहनी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 73.64 प्रतिशत एवं सबसे कम सिहावल विधानसभा क्षेत्र में 69.29 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ है।जिला निर्वाचन कार्यालय में आज सुबह से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग बूथों में हुये मतदान के आंकड़ों के मिलान का कार्य किया जाता रहा। अंतिम आंकड़ों का जारी करने से पूर्व यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी तरह की कमियां न रहें। उधर जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के बाद मतदान की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।

इस बार पूरे प्रदेश के साथ ही सीधी जिले मे भी बम्पर वोटिंग हुई है। अधिकांश मतदाताओं ने अपने घरों से निकलकर अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने में दिलचस्पी दिखाई। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के पूर्व से ही स्वीप दल के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये अलग-अलग स्थानों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। जिससे सभी मतदाता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुये मतदान में प्राथमिकता के साथ अपनी सहभागिता प्रदर्शित करें। जागरूकता अभियान का असर यह रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों ने मतदान करने में सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, जबकि शहरी क्षेत्रो में कुछ लोग उदासीन नजर आये।

विधानसभा चुरहट में 71.07 प्रतिशत मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की 76-चुरहट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 71.07 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 75.88 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 66.64 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 263342 मतदाताओं में से 187161 मतदाताओं ने मतदान किया है। 136910 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 91231 मतदाताओं ने तथा 126426 महिला मतदाताओं में से 95930 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

विधानसभा सीधी में 69.57 प्रतिशत मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की 77-सीधी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69.57 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 72.89 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 66.48 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 256023 मतदाताओं में से 178120 मतदाताओं ने मतदान किया है। 132373 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 87998 मतदाताओं ने तथा 123646 महिला मतदाताओं में से 90120 मतदाताओं ने एवं 2 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

विधानसभा सिहावल में 69.29 प्रतिशत मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की 78-सिहावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 75.55 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 63.62 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 252897 मतदाताओं में से 175241 मतदाताओं ने मतदान किया है। 132610 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 84365 मतदाताओं ने तथा 120286 महिला मतदाताओं में से 90876 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

विधानसभा धौंहनी में 73.64 प्रतिशत मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की 82-धौहनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 73.64 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 77.39 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 70.10 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 251087 मतदाताओं में से 184907 मतदाताओं ने मतदान किया है। 129006 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 90427 मतदाताओं ने तथा 122079 महिला मतदाताओं में से 94480 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

सिहावल विधानसभा में महिलाओं ने किया सार्वधिक मतदान

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा बढ़-चढक़र मतदान में भाग लिया। सिहावल विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधित 75.55 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 63.62 प्रतिशत ही है। महिलाओं ने करीब 12 फीसदी अधिक पुरूषों की अपेक्षा मतदान किया। महिलाओं की सबसे कम भागीदारी विधानसभा क्षेत्र सीधी में रही। सीधी में 72.89 प्रतिशत महिलाओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां से 66.48 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया। सीधी विधानसभा क्षेत्र से महिला एवं पुरूषों का कम मतदान होने की मुख्य वजह कई मानी जा रही है। जानकारों का कहना है कि शहरी क्षेत्र की सम्पन्न घरों के पुरूष एवं महिलाओं ने मतदान से दूरी बनाये हुये थीं। बड़े घरों की महिलाएं तो मतदान करने में अपनी दिलचस्पी न के बराबर रखी। इसी वजह से शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बम्फर वोटिंग हुई।


नव भारत न्यूज

Next Post

 प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में बंद

Sun Nov 19 , 2023
सख्त पहरा, 24 घंटे निगरानी, तीसरी आंख से भी नजर  जबलपुर: विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को हुए मतदान में इस्तेमाल की गई सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित […]

You May Like