भिंड: चम्बल में चुनावी हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। बीती रात अटेर विधानसभा क्षेत्र के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर में केशव जाटव नाम के एक व्यक्ति का घर जला दिया गया। आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अटेर से भाजपा प्रत्याशी रहे मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों को यहां पोलिंग बूथ पर वोट नहीं करने दिया, जिसकी वजह से भाजपा समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल, पीड़ित केशव जाटव ने बताया कि उनका भतीजा गांव के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था। देर रात कुछ लोगों ने उनका घर फूंक दिया। शिकायत के बाद भी उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीड़ित परिवार रात एक बजे तक थाने के सामने ही बैठा रहा। ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। हालांकि शिकायत के बाद अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीओपी अटेर संजय कोच्छा भी जांच की बात कह रहे हैं।
उधर कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक हेमन्त कटारे ने इस घटना के लिए भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री अरविंद भदौरिया एवं उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस घटना में अपने पार्टी प्रत्याशी या समर्थकों का हाथ होने से इंकार किया है।
पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर
पीड़ित परिवार ने भाजपा प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के समर्थकों पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं। वे केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।