मध्यप्रदेश से 200 टन महुआ 110 रूपये प्रति किलो की दर से लंदन होगा निर्यात


भोपाल: वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों से प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रूपये प्रति किलो के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ हैराज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि महुआ से पृथक से तीन गुना मुनाफा प्राप्त होगा। अनुबंधित महुआ की आपूर्ति वर्ष 2023 में की जाएगी। इसके लिए उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खण्डवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन किए जा रहे है। नर्मदापुरम के सहेली वन धन विकास केन्द्र द्वारा पिछले वर्ष 18 क्विंटल खाद्य ग्रेड महुआ लंदन निर्यात किया जा चुका है।
वनमंडल में महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रूपये प्रति किलो है। लघु वनोपज की इस अद्भुत पहल से 35 रूपये प्रति किलो का महुआ 110 रूपये प्रति किलो की दर से निर्यात किया जाएगा।लघु वनोपज संघ द्वारा खाद्य ग्रेड महुआ को नेट के माध्यम से संग्रहीत कराया जाएगा। इसके लिए संग्राहकों को प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया गया है। संग्राहकों को नेट वितरण जिला यूनियन से होगा। इस विधि से संग्रहीत महुआ का फूल मिट्टी और खरवतवार रहित होते है। इससे गुणवत्ता पूर्ण महुआ संग्रहण करने से बाजार में उनकी खासी कीमत प्राप्त होती है।


नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीतांबरा माता की रथयात्रा के रुट पर निकले कलेक्टर और एसपी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी

Mon Apr 17 , 2023
दतिया:आगामी 24 अप्रैल को निकलने वाली पीतांबरा माता की दूसरी रथयात्रा के मद्देनजर शनिवार को जिस रूट से यात्रा निकलेगी उसका निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर संजय कुमार और एसपी प्रदीप शर्मा की अगुवाई में अन्य अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारी भी इसमें शामिल रहे। देश में जग्न्नाथ पुरी के बाद […]

You May Like