कांग्रेस पार्टी ने राज्य मंत्री को महिलाओं व बेटियों के सुरक्षा का सौंपा ज्ञापन

लगातार हो रही घटनाओं पर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

सिंगरौली :प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के शासन में अबोध बालिकाओं तथा बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरंतर हो रही हैं। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया हैं।म.प्र. कांग्रेस के निर्देशानुसार आंदोलन के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं पूर्व विधायक सरस्वती सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चितरंगी विधायक म.प्र. शासन में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह को ज्ञापन सौंप कर बेटियों और महिलाओं के सुरक्षा कराए जाने की मांग की है।

जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा करने में पूरी तरह से असफल है । उन्होंने कहँा कि कांग्रेस पार्टी 2 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश भर में अभियान चलाकर महिला अत्याचार एवं दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिये सरकार को सचेत करने तथा आमजनों के बीच जन जागरूकता का अभियान चलाकर सकारात्मक संदेश पहुंचाने का कार्य किया है।

Next Post

विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी है भारत की संस्कृति

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 19 वां उद्भव उत्सव:  अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज कार्निवाल की मनोहारी झलक देख रोमांचित हुए लोग ग्वालियर :उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऐसोसिएशन के चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल 19 वां उद्भव […]

You May Like