7 करोड़ 11 लाख के गबन में अब होगी वसूली
26 साल बोर्ड के अध्यक्ष रहे शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष रियाज खान पर गंभीर आरोप
उज्जैन: वक्फ बोर्ड में हुए करोड़ों के घपले घोटाले को लेकर नोटिस किए गए, एफआईआर भी दर्ज की गई. अब वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भोपाल स्थित वक्फ बोर्ड के प्रधान कार्यालय से आरआरसी जारी कर दी गई है, जिसको लेकर खलबली मच गई है.दरअसल उज्जैन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रियाज खान को गबन घोटाले के मामले में खाराकुआं पुलिस ढूंढ रही है. उन पर शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. अब 7 करोड़ रुपए की वसूली इनसे की जाना है.
26 साल तक अध्यक्ष रहे, अब फरार
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन में वक्फ बोर्ड की दुकानों के किराएदारों से वसूली और संस्था के रुपयों में गबन करने के मामले में रियाज खान पर आरोप लगाए गए थे, बताया गया कि 26 साल तक लगातार वक्फ बोर्ड के उज्जैन में अध्यक्ष रहने के दौरान रियाज खान ने भ्रष्टाचार किया और 7 करोड़ 11 लाख रुपए डकार लिए. एफआईआर दर्ज होने के बाद रियाज खान फरार है.
यह है गबन का मामला
बोर्ड अधिनियम 1995 की धारा 34 के प्रावधानों के तहत उपरोक्त राशि की वसूली करने के नोटिस पूर्व में जारी किए गए थे. दरअसल वक्फ बोर्ड ने समिति का गठन करते हुए रियाज खान के कार्यकाल की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि मदार गेट पर 115 दुकान, 2 स्कूल, बिल्डिंग और 5 ऑफिस का निर्माण वक्त संपत्ति के रूप में किया गया था ,रियाज खान ने अध्यक्ष होने के नाते इन सब से किराए वसूला और इसकी सूचना ना तो वह बोर्ड को दी नहीं किरायेदारों से प्राप्त होने वाली आय का हिसाब किताब दिया और अनाधिकृत तौर पर आर्थिक लाभ अर्जित किया.
सीएसपी बोले, गिरफ्तारी होगी
सीएसपी ओपी मिश्रा ने नवभारत को बताया कि वक्फ बोर्ड में हुए घोटाले की जांच की जा रही है. खाराकुआं क्षेत्र में दुकान के किरायेदारों से वसूली के मामले को लेकर हमने रियाज खान पर एफआईआर दर्ज कर ली, अभी वह फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्रदेश भर के वक्फ बोर्ड में जांच
नवभारत ने इस संबंध में जब मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वह बोर्ड की संपत्तियों को लेकर पूरे प्रदेश में जांच करवा रहे हैं. यदि आर्थिक तौर पर कहीं घोटाले किए हैं तो उसकी शिकायत भी कर रहे हैं, नोटिस भी भेजे जा रहे हैं और एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है, उज्जैन में भी रियाज खान द्वारा गबन किया गया है, जिसकी वसूली के लिए आर आरआरसी जारी करवाई गई है. वर्ष 2006 से 2023 तक रियाज खान अध्यक्ष रहे जिसमें 7 करोड़ 11 लाख रुपए का गबन किया गया. रियाज खान पर धारा 384 के तहत 7 जून 2024 को केस दर्ज किया गया है, उज्जैन स्थित मदार गेट से जुड़ा हुआ यह घटनाक्रम है. जिसमें वर्तमान अध्यक्ष फैजान खान द्वारा एक नई कमेटी गठित कर दी है। चर्चा में फैजान खान ने बताया कि इस संबंध में आरआरसी जारी कर दी गई है, जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह इसकी जांच कर रहे हैं.