वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों का निकाला जुलूस

विनोबा नगर में दिया था घटना को अंजाम
इंदौर: विनोबा नगर में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की क्षेत्र में जुलूस निकाल कर उनसे उठक-बैठक लगवाकर तीसरे आरोपी की तलाश शुरु की.पलासिया थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने कि पिछले दिनों पॉश कॉलोनी विनोबा नगर में खड़े वाहनों में तीन बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी थी. सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर उनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों सागर और बाबू का उसी क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि विनोबा नगर में शनिवार की देर रात कुछ अज्ञात आरोपियों ने घर के बाहर रखी आठ से दस कारों में तोड़फोड़ कर दी थी. सुबह जब रहवासी उठे तो क्षतिग्रस्त कारों को देख आक्रोशित हो उठे. रहवासियों ने अपने घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के चैक किए तो उसमें तीनों आरोपी दिखाई दिए. इस पर रहवासियों ने फुटेज थाने लेकर पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

Next Post

आग लगी नहीं लगाई गई थी

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज इंदौर:पिछले दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित एक स्क्रेप दुकान में आग लगी नहीं. लगाई गई थी. सीसीटीवी फुटेज से घटना आगजनी में बदल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. […]

You May Like