वाल्मिकी घोटाले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री को जमानत

बेंगलुरु, (वार्ता) बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने कर्नाटक महर्षि वाल्मिकी अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र को सोमवार को जमानत दे दी।

जमानत आदेश में नागेंद्र को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत राशि जमा करने की आवश्यकता है। अदालत ने आगे निर्देश दिया कि उसे गवाहों को प्रभावित नहीं करना चाहिए या जांच से बचना नहीं चाहिए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जुलाई में नागेंद्र को निगम निधि के दुरुपयोग की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था। उन पर 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान निजी खर्चों और राजनीतिक समर्थन के लिए डायवर्ट किए गए फंड में से 20.19 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने का आरोप है।

 

Next Post

दक्षिण लेबनान में इजरायली सेना के साथ झड़प -हिजबुल्लाह

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेरूत, (वार्ता) हिजबुल्लाह ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान के कई सीमावर्ती गांवों में इजरायली बलों के साथ उसकी झड़प हुई या हो रही है। एक बयान में कहा गया है, “इस्लामिक प्रतिरोध लड़ाके विभिन्न प्रकार […]

You May Like