एलसीएल चेयरमैन खुशालानी और शास्त्री ने उमर से मुलाकात की

श्रीनगर 14 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से सोमवार को यहां उनके निवास पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलसीएल) टी20 के संस्थापक और चेयरमैन विवेक खुशालानी और जाने-माने कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने मुलाकात की।

नेकां के एक बयान में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान खुशालानी और रवि शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर में खेलों, खासकर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खेल क्षेत्र के लिए और अधिक अवसर पैदा करने पर चर्चा की।

नेकां उपाध्यक्ष उमर की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है एवं इस सप्ताह वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

श्री उमर ने चर्चा के दौरान कहा कि कश्मीरी युवाओं में कौशल और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सिर्फ स्वास्थ्य दिशा और प्रदर्शन की जरूरत है।

उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि लीजेंड्स लीग जैसे टूर्नामेंट के आयोजन से यहां के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।’

श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 का अंतिम चरण चल रहा है जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लीग का फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Next Post

यादव ने नारी शक्ति के सम्मान पर आठ पुस्तकों का किया विमोचन

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर एयरपोर्ट पर हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा नारी शक्ति के सम्मान पर आधारित आठ पुस्तकों का विमोचन किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवसर […]

You May Like