अब कटंगा से छोटी लाइन तक रोड शो
जबलपुर: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर आ रहे है यहां उनका रोड शो प्रस्तावित है। जिसको लेकर नेताओं, कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच अचानक रोड शो का रूट बदल गया गया। पीएम मोदी की सुरक्षा को खतरे की आशंका के मद्देनजर एसपीजी ने रूट में बदलाव किया है। पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो पहले बड़ा फुहारा से लेकर मिलौनीगंज तक फिर ब्लूम चौक से मालवीय चौक तक होने पर मंथन, चर्चा हुई जांच पड़ताल भी की गई लेकिन सुरक्षा कारणों से रोड शो का रूट अब बदल दिया गया है। जिसका कारण यहां तंग गलियां होने से पीएम की सुरक्षा को खतरा हो सकता है इस आशंका के चलते अब रोड शो कटंगा तिराहे से लेकर छोटी लाइन तक होगा।
एक घंटे दिखाएंगे ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां करीब 1 घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर आएंगे। वे करीब 1 घंटे तक जबलपुर में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी 7 अप्रैल की शाम 6 बजे से 7 तक कटंगा तिराहे से लेकर छोटी लाइन तक रोड शो करेंगे।
सुरक्षा एजेंसियों का शहर में डेरा
सुरक्षा एजेंसियों ने शहर में डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री का काफिला जिन मार्ग से गुजरना है वहां की सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जा रही है। 7 अप्रैल को चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा होगा।
मोदीमय माहौल बनाने सीएम ने बनाई रणनीति
रोड शो मार्ग का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, बोले ऐतिहासिक होगा स्वागत
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ली और तैयारियों की समीक्षा करते हुए रणनीति बनाई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि यह रोड शो मध्य प्रदेश का पहला कार्यक्रम है सभी की इसमें भागीदारी हो सामाजिक संस्थाओं की भूमिका हो, पूरा माहौल मोदीमय हो। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया । बैठक को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने संबोधित किया। सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पर नागरिक पुष्पवर्षा करेंगे महिलाएं अपने घरों की छतों से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। स्वागत में कोई कोर कसर न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संस्कारधानी में उनका ऐतिहासिक स्वागत होगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सहप्रभारी सतीश उपाध्याय, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नो फ्लाई और रेड जोन घोषित
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर नो फ्लाई और रेड जोन घोषित किए गए है। डुमना विमानतल जबलपुर, रोड शो कार्यक्रम कटंगा स्थित अमर शहीद सरदार भगत सिंह चौक से छोटीलाईन फाटक तक ट्रिपल आई.टी.डी.एम. खमरिया, क्राईम ब्रांच कार्यालय गोरखपुर आइ.बी.गेस्ट हाउस, संजय कुमार सैनिक इंस्टीट्युट गेस्ट हाउस वीरमणि पेट्रोल पम्प से आगे चलकर बाई ओर, भण्डारी अस्पताल थाना गोरखपुर, मिलेट्री अस्पताल थाना गोराबाजार, आदिशंकर अस्पताल गोरखपुर, जबलपुर अस्पताल थाना ओमती, डुमना विमानतल से रोड शो कार्यक्रम तक आवागमन मार्ग की 15 किलोमीटर तक की परिधि को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने नो फ्लाई और रोड जोन घोषित किया है सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पाये। यह आदेश 6 अप्रैल से 8 अप्रैल प्रात: 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा।