हाईवे में हुआ दर्दनाक हादसा
जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में हाईव पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तांड़व मचाया। मोटर सायकिल सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में नौ साल की मासूम की जहां घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार जा रहा था ससुराल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घुंसौर शहपुरा निवासी राजेश पटेल अपनी पत्नी सविता पटेल और बेटी संस्कृति पटेल को मोटर सायकिल में बैठाकर ससुराल जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे वह जैसे ही बम्नौदा चौराहा पहुंचे तभी ट्रक क्रमांक यूपी 32 एलएन 0777 के चालक ने बाइक को कुचल दिया।
बच्ची ने घटना स्थल पर दम तोड़ा
टक्कर इतनी जोरदार रही कि परिवार बाइक से उछलकर सडक़ पर जा गिरा। हादसे में 9 वर्षीय संस्कृति पटेल ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि माता पिता को गंभीर चोटें आ गई। जिनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
परिवार में पसरा मातम
हादसे से परिजनों में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि हंसी खुशी घर से निकले परिवार के तीन सदस्य अब इस दुनिया मेें नहीं रहे।