विश्व में कोरोना से और आठ हजार से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली, 18 सितंबर (वार्ता) विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से आठ हजार 927 लोगों की मौत हुई है इसी के साथ ही विश्व में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46.78 लाख से अधिक हो गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 करोड़ 76 लाख 11 हजार 994 हो गयी है जबकि 46 लाख 78 हजार 822 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण बरकार है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.19 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.72 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 35,662 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गया है। इस दौरान 33,798 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गयी है। सक्रिय मामले बढ़कर तीन लाख 40 हजार 639 रह गये हैं। इसी अवधि में 281 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,529 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर अब 1.02 प्रतिशत रह गयी है, रिकवरी दर 97.65 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.10 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.89 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में ब्रिटेन रूस और फ्रांस से आगे निकल चुका है। यहां कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 74.06 लाख से अधिक हो गयी है और 135,314 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से अब तक 71.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.93 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70.29 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभिनेत्री करीना कपूर ने किया धार्मिक भावनाओं को आहत

Sat Sep 18 , 2021
कोर्ट ने जारी किया थाना प्रभारी को शो-कॉज नोटिस जबलपुर:  जिला अदालत में अभिनेत्री करीना कपूर सहित अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया गया था। परिवाद में अनावेदको के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराये जाने की राहत चाही गई है। परिवाद की […]

You May Like