ट्रेन दुर्घटना: 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं, कुछ लोग घायल-दक्षिण रेलवे

चेन्नई, (वार्ता) दक्षिणी रेलवे ने शुक्रवार रात कहा कि कवरापेट्टई के पास एक एक्सप्रेस और एक खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर के बाद 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर खोलते समय चोटों की सूचना मिली।

दक्षिणी रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।

इसमें कहा गया है कि रात करीब 20.30 बजे कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एलएचबी कोच वाली ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-डिब्रूगढ़ दरबाबगाह एक्सप्रेस की पीछे से टक्कर हो गई।

ट्रेन लगभग 2027 बजे पोन्नेरी स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवराईपेट्टई पर चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया “कवारईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय, ट्रेन के चालक दल को भारी झटका लगा और दिए गए सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय, ट्रेन लूप/लाइन में 75 किमी प्रति घ्ंटा के रफ्तार से प्रवेश कर गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।”

इसमे कहा गया कि चालक दल सुरक्षित है। कि अगले कोच यानी पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया। कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। इस मार्ग पर अप और डाउन ट्रेनों की आवाजाही बंद है।

 

Next Post

बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कल्कि 2898 एडी को मिली शानदार प्रतिक्रिया

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित और नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, फिल्म कल्कि 2898 एडी अपने शानदार दृश्यों और आकर्षक कहानी से […]

You May Like