साँची में लगा सोलर जन-जागृति शिविर
निदेशक (वाणिज्य) ने साँची में शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने परिसर में सोलर रूफटॉप लगवाने का आव्हान किया। उन्होंने सोलर रूफटॉप के लाभ के बारे में बताते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि साँची में सौर ऊर्जा के माध्यम से 7.3 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इससे सॉंची बिजली आपूर्ति में आत्म-निर्भर होने के साथ ही अगले पाँच वर्षों की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति सौर ऊर्जा से सुनिश्चित होगी। साँची में सौर स्ट्रीट लाइट, गार्डन लाइट, स्टड लाइट, हाई – मास्ट लाइट, सौर पेयजल कियोस्क, लोक परिवहन के लिए बैट्री चलित ई-रिक्शा, चार्जिंग स्टेशन, अक्षय ऊर्जा, आधारित संयंत्र विंड टर्बाइन एवं पिजोइलेक्ट्रिक जनरेटर्स स्थापना के कार्य भी किये जाएंगे।