ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

दुबई 11 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को महिला टी-20 विश्वकप के 14वें मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हीली ने कहा विकेट ताजा है। उन्होंने कहा कि आज की टीम में एक बदलाव है हैरिस की जगह टायला व्लामिन्क को एकादश में शामिल किया गया हैं।

वहीं पाकिस्तान की कप्तान मुनीबा अली ने कहा कि वह इस मैच का इंतजार रही थी। उन्होंने कहा कि पिता केे इंतकाल के बाद स्वदेश लौटी फातिमा सना की जगह एकादश में इरम जावेद को जगह दी गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

ऑस्ट्रेलिया एकादश:- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, एलीस पेरी, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, टायला व्लामिन्क और मेगन शुट्ट।

पाकिस्तान एकादश: मुनीबा अली (कप्तान और विकेटकीपर), सिदरा अमीन, निदा डार, सदफ शमास, आलिया रियाज, इरम जावेद, तूबा हसन, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह और ओमायमा सोहेल।

Next Post

नेकां जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा करेगी पेश: फारूक अब्दुल्ला

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर 11 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को समर्थन पत्र सौंपेगी और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख मांगेगी। श्री अब्दुल्ला ने […]

You May Like