मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए निर्देश
जबलपुर: डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी ने दुर्गा अष्टमी में व्यापक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिले के प्रमुख मंदिरों बरेला का शारदा मंदिर, भेड़ाघाट का त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बड़ी खेरमाई, बगलामुखी मंदिर और अन्य सभी महत्वपूर्ण मंदिरों का भ्रमण किया और और पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्थाएं देखें ताकि आम नागरिकों को कम से कम परेशानी हो।
श्री विद्यार्थी ने पुलिस कर्मचारियों को लगातार मुस्तैद होकर सतर्क एवं सजग रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। श्री विद्यार्थी ने यह भी निर्देश दिए की यह सुनिश्चित किया जाए की किसी भी मार्ग पर आवागमन बाधित न हो ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।