शंख ध्वनि के साथ बिहित पूजा
इंदौर: नवलखा स्थित बंगाली क्लब में आयोजित 96 वें शरर्दोत्सव में महा सप्तमी पर सुबह शंख ध्वनि के साथ कल्पारंभ एवं बिहित पूजा हुई. बंगाल से 3 ढाकी आये है जो देबी दुर्गा माँ की आराधना में जोर से ढाकी बजाते है.सुषमा नंदी ने बताया कि सुबह इंटर स्कूल सिंगिग प्रतियोगिता हुई, जिसमे 50 स्कूलों के 120 बच्चों ने भाग लिया. स्पर्धा 2 वर्गो में हुई. जजेस श्रीमती जयश्री तांबे, शशिकांत तांबे और प्रभा शर्मा थी.
श्री श्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा के कंवेनर तरित मुकर्जी और सहसचिव आशीष बनर्जी ने बताया कि दोपहर को पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण हुआ. शाम को आरती के बाद धुनिची नृत्य हुआ. ढाकी पर समाज के स्त्री और पुरुष हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर देबी दुर्गा माँ के सामने नृत्य करते है जो देर तक चलता है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित होता है. रात्रि को कल्चर प्रोग्राम हुए।कोषाध्यक्ष अपूर्व चौधरी और प्रदीप भद्रा ने बताया कि शुक्रवार को महा अष्टमी पर सुबह 4.30 बजे बिहित पूजा और पुष्पांजलि होगी. 6 बजकर 24 मिनट पर संधि पूजा होगी.