प्लांट के विस्तार से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे: आशीष

महान एनर्जेन लिमिटेड, बंधौरा के विस्तार की पर्यावरणीय जनसुनवाई सफलता पूर्वक सम्पन्न, उपस्थित ग्रामीणों ने पक्ष में दिया खुलकर समर्थन

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 10 अक्टूबर। जिले के माड़ा तहसील अन्तर्गत बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के प्रस्तावित 1600 मेगावाट के विस्तार के लिए गुरुवार को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आयोजित जनसुनवाई शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई।

इस अवसर पर जिले के एडीएम अरविन्द कुमार झा एवं म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा, माड़ा एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, मोरवा एसडीओपी केके पाण्डेय की उपस्थिति में रैला गांव में आयोजित इस लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित चार गांवों बंधौरा, खैराही, करसुआलाल एवं नगवा गांव के उपस्थित लगभग 1500 ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने परियोजना के विस्तार का खुलकर समर्थन किया। जबकि आसपास के गांव रैला, कर्सुआराजा, सुहीरा, अमिलिया, मलगा एवं अन्य गांवों से भी काफी संख्या ग्रामीणों ने इस जनसुनवाई में हिस्सा लिया। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली द्वारा आयोजित इस लोक सुनवाई में मौजूद परियोजना के आसपास के लोगों ने सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने संयंत्र विस्तार से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलने के साथ ही बहुत सारे लोगों को नई नौकरियां मिलने की संभावनाओं और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद जताई और महान एनर्जेन लिमिटेड के विस्तारण पर खुशी जताया। इस मौके पर अदाणी पॉवर की तरफ से स्टेशन हेड प्रमोद बिहारी प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने परियोजना के विस्तार के लिए उठाये जानेवाले पर्यावरणीय उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

बंधौरा थर्मल पॉवर प्लांट का विस्तार प्रस्तावित

बंधौरा के पूर्व सरपंच आशीष शुक्ला ने कहा किए प्लांट के विस्तार से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिलेगा एवं व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। उल्लेखनीय है कि म.प्र. जिले के ग्राम बंधौरा, नगवा, करसुआलाल और खैराही ग्राम में मौजूदा परिसर में 2800 संचालनाधीन 1200 और निर्माणाधीन1600 मेगावाट में 1600 (2 & 800) मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक जोड़कर तृतीय चरण के अंतर्गत बंधौरा थर्मल पॉवर प्लांट का विस्तार प्रस्तावित है। जहां मौजूदा संयंत्र सीमा के भीतर है।

स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका उन्नयन पर है जोर

रैला पंचायत के सरपंच सुभाष शाह ने कहा किए अदाणी गु्रप की महान एनर्जेन लिमिटेड के आने से हमारे गांव के लोग दिन प्रतिदिन खुशहाल होते जा रहे हैं। गांव की महिलाओं एवं युवाओं को नौकरी के साथ-साथ कई स्वरोजगार कार्यों से जोड़ा गया है। अदाणी फाउंडेशन की समुदायिक सहभागिता के स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका उन्नयन कार्यक्रमों के द्वारा पास के सभी ग्रामों में लोगों का समुचित विकास हो रहा है।

Next Post

हाईवा ने मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ाए: दो जख्मी,एक की मौत

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज ओंकारेश्वर । बाइक एवं राखड़़ के हाइवा की टककर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए हैं। मोटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले एवं एएसआई श्री पाटीदार के अनुसार शाम 4.30 बजे तीनों […]

You May Like