रात में दबिश देकर वन विभाग ने जप्त किया अवैध तेंदूपत्ता

किराये के मकान में भंडारण किया गया था तेंदूपत्ते का, प्रकरण दर्ज

नवभारत न्यूज

रीवा, 5 अप्रैल, शहर के बिछिया थाना अन्तर्गत अवैध तरीके से एक घर में तेंदूपत्ता का भंडारण किये जाने पर पुलिस की मदद से रात 1 बजे वन विभाग की टीम ने दबिश दी. जहां से भारी मात्रा में तेंदूपत्ता जप्त किया गया और व्यापार विनियमन के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

मुखबिर से सूचना मिलने पर वन मंडल अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी सेमरिया संजय सिंह परिहार, रीवा अंबुज नयन पाण्डेय परिक्षेत्र सहायक सेमरिया छोटेलाल की टीम बनाकर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया. स्थानीय पुलिस की मदद से रात 1 बजे वन विभाग की टीम ने दबिश दी तो भारी मात्रा में तेंदूपत्ता का भण्डारण पाया गया जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सूचना मिली थी कि मोहम्मद बसर निवासी तरहटी द्वारा बिछिया क्षेत्र में अवैध रूप से तेंदूपत्ता का भंडारण किया गया है. बोलछड़ी मस्जिद के पास अनीश खान के घर में किराए के कमरे में रखे अवैध तेंदूपत्ता जब्त किया गया. हालांकि अभी वन विभाग के अधिकारियों को इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह तेंदूपत्ता किस वन परिक्षेत्र से लाकर रीवा में भंडारित किया गया था. खास बात यह है कि इसके भंडारण के लिए न तो अनुमति ली गई थी और न ही परिवहन का टीपी था. आखिर इसे यहां तक किस वाहन से लाया गया इसकी भी छानबीन की जा रही है.

व्यापार विनियमन के तहत मामला दर्ज

बताया गया है कि रात में जैसे ही टीम ने दबिश दी तो वहां पर हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई. पहले तो आरोपी द्वारा घर में जांच के लिए विरोध किया जा रहा था लेकिन जब स्थानीय पुलिस द्वारा सख्ती की गई तो तलाशी ली गई. कार्यवाही में 33 बोरा तेंदूपत्ता जब्त किया गया तथा उसे परिक्षेत्र कैंपस रीवा लाया गया. मध्यप्रदेश तेंदूपत्ता व्यापार विनियमन अधिनियम 1964 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.

Next Post

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक आयोजित

Fri Apr 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण- भारत सिंह कुशवाह* ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण होगी। इसीलिए प्रत्येक महिला कार्यकर्ता अपने गली, मोहल्ला से लेकर पोलिंग बूथ तक पूरी निष्ठा और ईमानदारी […]

You May Like