युवक के साथ मारपीट करने वालों के मामला दर्ज 

नवभारत न्यूज

सीधी 10 अक्टूबर । जमोड़ी थाना अंतर्गत पनवार चौहानन टोला निवासी सुरेश साकेत पिता मतलबी उम्र 26 वर्ष द्वारा जमोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 अक्टूबर को मैं अपने घर से मोटर सायकिल लेकर बहन के घर धनखोरी गया था। वहां से लौट रहा था तभी लगभग 2:30 बजे तेंदुआ पुलिया के पास पहुंचा तभी सुजीत शर्मा और रितेश शर्मा मेरी मोटर सायकिल में बेड़ा लगाकर रोंक लिए। उस दौरान मैं गिर गया तभी दोनो लोग मुझे गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। हल्ला गोहार के बाद शनि सिंह चौहान एवं रवी साकेत आए तब सबलोग भाग गए। मारपीट की घटना को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस 3(1)(द)(ध), 3(2-व्हीए) एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Next Post

नवजात बच्ची को फेंकने वाली नर्स-डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार 

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इलाज के दौरान नवजात बच्ची की हुई मौत जन्म देने वाली नाबालिग मां का चल रहा इलाज भोपाल, 10 अक्टूबर. ऐशबाग इलाके में नवजात बच्ची को पन्नी में लपेटकर फेंकने वाली एक नर्स और कथित डॉक्टर समेत […]

You May Like